Dhanbad News : बरवाअड्डा में अपराधियों ने बेटे के सामने जमीन कारोबारी को मारी गोली, गंभीर

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल. 48 घंटे के भीतर फायरिंग की दूसरी वारदात, गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने ली गोलीकांड की जिम्मेदारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:46 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछरी में व्यवसायी अमन कुमार साव की हत्या के अभी 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि अपराधियों ने शुक्रवार की शाम करीब 5.45 बजे एक और व्यवसायी को उसके बेटे के सामने गोली मार दी. घटना कुर्मीडीह की है. स्थानीय निवासी जमीन कारोबारी व तैलिक साहू समाज गोविंदपुर के प्रखंड अध्यक्ष चेतन साव (56) को गंभीरावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने चेतन साव पर तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली पेट में जा घुसी. दूसरी गोली दाहिने हाथ को चीरते हुए पेट में घुस गयी. वहीं एक गोली मिस फायर हो गयी. परिजनों के अनुसार, चेतन साव कुर्मीडीह चौक स्थित अपनी सीमेंट-सरिया की दुकान पर बैठे थे. उनके ठीक सामने पुत्र ठाकुर साव व एक अन्य आदमी बैठा था. इसी दौरान सफेद रंग की बिना नंबर की एक बाइक से दो युवक आये. युवकों ने बाइक दुकान से 50 फीट दूर रोक दी. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा. वहीं दूसरा उतरकर दुकान पर पहुंचा. उसने चेतन से सीमेंट की कीमत पूछी. इसी दौरान मौका देख अपराधी ने पिस्टल निकाली और चेतन साव पर फायरिंग झोंक दी. उन पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की. इसके बाद दोनों अपराधी बाइक पर हीरक रोड की ओर फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर मकान के ऊपरी हिस्से पर रह रहे चेतन के परिवारवाले वहां पहुंचे. खून से लथपथ चेतन को घर के अंदर लिटाया. इसके बाद गाड़ी से अस्पताल ले गये. चेतन साव की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

एक जिंदा कारतूस बरामद, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद :

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी शंकर कामती, इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज व बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने छानबीन में घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया. वहां खून पसरा हुआ था. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि गोली चलने की घटना कैमरे में कैद हो गयी है. तस्वीर धुंधली होने के कारण पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में परेशानी हो रही है. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजन घायल चेतन साव को समीप के असर्फी अस्पताल ले गये. जहां से डाक्टरों ने नाजुक स्थिति देख एसजेएस अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया. एसजेएस अस्पताल में चेतन का ऑपरेशन किया गया. दो गोली लगने से चेतन साव का पेट फूल गया था. सूत्र बताते हैं कि डॉक्टरों ने एक गोली पेट से निकाल ली है. वहीं एक गोली अभी भी पेट में फंसी हुई है.

जमीन के प्लाॅट को लेकर चल रहा था विवाद, मिली थी धमकी :

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी का मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है. कुर्मीडीह के समीप एक जमीन के प्लॉट को लेकर चेतन साव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. जमीन विवाद मामले में ही षड्यंत्र के तहत चेतन साव की हत्या करने के लिए फायरिंग करवाने की बात सामने आ रही है.

चेतन साव ने थाना में की थी लिखित शिकायत :

पांच दिन पूर्व चेतन साव बरवाअड्डा थाना पहुंचे थे. उन्होंने कुछ लोगों द्वारा जबरन जमीन कब्जाने की शिकायत की थी. उन्होंने बरवाअड्डा पुलिस को बताया था कि कब्जा रोकने पर कुछ लोग गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि चुपचाप रहो, नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी.

सोशल मीडिया में पत्र जारी कर मेजर ने कहा : कारोबारियों को देना होगा सीएसटी :

जमीन कारोबारी व तैलिक साहू समाज गोविंदपुर के प्रखंड अध्यक्ष चेतन साव को गोली मारने की जिम्मेदारी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने है. उसने सोशल मीडिया में एक पत्र जारी किया है. इसमें लिखा है : हम छोटे सरकार के शूटर मेजर हैं और इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं. पत्र में किसी मुकेश कुमार व पवन पांडेय की खोपड़ी खोल देने की धमकी दी गयी है. पत्र में जमीन, लोहा, कोयला, टेंडर, डीआरएम बिल्डिंग में टेंडर करने वालों से रंगदारी मांगी गयी है. सभी को सीएसटी (छोटे सरकार टैक्स) देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version