लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो को मारी गोली, एसएनएमएमसीएच में भर्ती

जामताड़ा के मदनकट्टा में हुई घटना घटना : संजय को बांह व हराधन के पैर में गोली लगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 2:00 AM

जामताड़ा के कोरो प्रखंड के मदनकट्टा गांव से कुछ दूर मंगलवार को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी मदनकट्टा निवासी संजय गुप्ता उर्फ महेंद्र साव, हराधन को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हराधन ने बताया कि वह (हराधन), संजय और एक अन्य व्यक्ति बाइक से विविद्यासागर जा रहे थे. इसी दौरान संजय गुप्ता के एक दोस्त का फोन आया. उसने बताया कि कुछ अपराधी उसके साथ लूटपाट का प्रयास कर रहे है. वे तत्काल दोस्त के बताये स्थान पर पहुंचे. वहां तीन-चार अपराधी लूटपाट कर रहे है. उनका विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में संजय व हराधन को गोली लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी भाग गये.

संजय को बांह व हराधन को पैर में लगी है गोली : गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों की मदद से संजय व हराधन को पहले जामताड़ा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार संजय को बांह व हराधन के पैर में गोली लगी है.

यह भी पढ़ें

ब्लूटूथ स्पीकर का बैटरी फटा, किशोर घायल

धनबाद.

ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी फटने से मंगलवार की शाम बलियापुर के कलाजाेर का रहने वाला आठ वर्षीय किशोर राहुल किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके पिता लालू किस्कू ने बताया कि मंगलवार को उनका बेटा मोबाइल के जरिए ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट कर गाना सुन रहा था. इसी बीच ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी फट गयी. ब्लूटूथ स्पीकर उसके हाथ में था. इस वजह से उसका दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है. साथ ही पेट, छाती और चेहरे पर भी गंभीर जख्म हुए हैं. अस्पताल की इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version