धनबाद.
स्टील गेट में गुरुवार की शाम तीज की मार्केटिंग कर रही महिला की चेन बीच बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने झपट ली और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस देखती रही. यदि पुलिस जरा भी हरकत में आती तो अपराधी पकड़े जाते. इधर सूचना मिलने पर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी पहुंची और मामले की जानकारी ली. पीड़ित महिला रूबी कुमारी ने अब तक थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. वह स्टील गेट के पास ही रहती है.पुलिस के सामने से निकल गये अपराधी :
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला सड़क पर सामान लेकर गुजर रही थी. यहां जाम भी लगा हुआ था. तभी बाइक सवार अपराधी पीछे से आये और सबके सामने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. उस दौरान पुलिस एक तरफ से गाड़ियों को रोके हुई थी. आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया और दिखाया कि इस व्यक्ति ने महिला की चेन छीनी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को जाने का इशारा कर दिया. अपराधी को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया. यदि पुलिस सक्रिय होती तो जाम के कारण अपराधी भाग नहीं पाते और पकड़े जाते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है