अधिकृत रेलवे क्राॅसिंग से ही पार करें लोग : डीआरएम
अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर निकली प्रभात फेरी
संवाददाता, धनबाद,
धनबाद रेल मंडल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस मनाया गया. मौके पर डीआरएम कार्यालय से निकाली गयी प्रभात फेरी को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धनबाद रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा यात्रियों के बीच पम्पलेट बांटे गये. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि अधिकृत रेलवे क्राॅसिंग से ही पैदल या गाड़ी से रेलवे लाइन पार करें. गलत तरीके से रेल फाटक पार करने की वजह से अपनी जान के साथ-साथ अन्य यात्रियों की जान को जोखिम में न डालें. कुछ पल का इंतजार आपकी व अन्य लोगों की जिंदगी बचा सकती है. इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.215 में 97 लेवल क्रॉसिंग बंद किये गये :
रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था कर रेलवे क्रॉसिंगों को बंद किया जा रहा है. धनबाद रेल मंडल में 215 लेवल क्रॉसिंग है. इसमें से अभी तक 97 को बंद किया जा चुका है. अन्य लेवल क्रॉसिंग को बंद करने का काम जारी है. 2023-24 में 19 लेवल क्रॉसिंग को रोड अंडर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज और फ्लाइओवर बनाकर बंद किया गया है. 2024-25 में 15 लेवल क्रॉसिंग को बंद करने का काम किया जायेगा. इसमें से एक को बंद भी कर दिया गया है.लेवल क्रॉसिंग पर होती है घटनाएं :
आने वाले दिनों में ट्रेनों की रफ्तार और बढ़ने वाली है. इसमें सबसे बड़ी बाधक लेवल क्रॉसिंग है. इनके खुली रहने से आये दिन घटनाएं होती है. इसी को देखते हुए क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है. साथ ही रेलवे लाइन के दोनों ओर चहारदीवारी की जा रही है, ताकि लोग रेलवे लाइन पार कर आना-जाना नहीं करे. इससे ट्रेनों की गति में तेजी आने के साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है