नेरो मोड़ बागसुमा में क्रॉसिंग बंद, ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति

हाईवे इंजीनियर ने कहा : अवैध क्रॉसिंग था, सुरक्षा कारणों से और भी क्रॉसिंग बंद किये जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:14 AM

गोविंदपुर

. गोविंदपुर-निरसा जीटी रोड पर नेरो मोड़ बागसुमा के क्रॉसिंग को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बंद कर दिया गया है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. देवली पंचायत के मुखिया शांति राम रजवार, बागसुमा के मुखिया निमाई चंद्र महतो, प्रो शंकर सिंह चौधरी, अमित ओझा, स्वदेश प्रेम सिंह चौधरी, विश्वनाथ पाल, नवल किशोर चौधरी, समरेश सिंह, अनंत मंडल, सुरजीत साहा आदि ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की ओर से आपत्ति प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष जता दी है. इस क्रॉसिंग से प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी व लोगों की आवाजाही होती थी. इसके उत्तर में केके पॉलिटेक्निक, केके इंजीनियरिंग कॉलेज, केके बीएड कॉलेज, केके नर्सिंग स्कूल, केके पब्लिक स्कूल, कई हार्डकोक इंडस्ट्रीज, कांटा, नेरो गांव तो दक्षिण में राजकीयकृत श्रीश्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय बागसुमा, मध्य विद्यालय बागसुमा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बागसुमा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बागसुमा, पंचायत सचिवालय बागसुमा समेत दर्जनों गांव हैं. सैकड़ों विद्यार्थी व ग्रामीण इसी क्रॉसिंग पर जीटी रोड आर- पार करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जो अंडरपास बनाया है, उसकी डिजाइन व मैपिंग ही ठीक नहीं है. यही कारण है कि अंडरपास में मामूली बारिश में पानी भर जाता है. आने वाले मानसून में अंडर पास होकर लोग कैसे क्रॉस करेंगे, यह गंभीर समस्या है. वहीं मामले में प्राधिकरण के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह ने बताया कि यह अवैध क्रॉसिंग था. निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण इसे खोल कर रखा गया था. यहां दुर्घटनाएं भी होती थी और लोगों की जान जाती थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस क्रॉसिंग को बंद किया गया है. यदि अंडरपास में पानी का जमाव होता है, तो इसका समाधान किया जाएगा. कार्य पूरा हो जाने के बाद आरएस मोर कॉलेज के क्रॉसिंग को भी बंद कर दिया जाएगा. केवल साहिबगंज मोड़ फकीरडीह का क्रॉसिंग खुला रहेगा. इसी तरह गोविंदपुर के सभी क्रॉसिंग को बंद कर केवल ऊपर बाजार तिराहा और सुभाष चौक के चौराहा को सुरक्षा मापदंडों के साथ खोला जायेगा. कालाडीह मोड़ की क्रॉसिंग को भी पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. यहां काफी हादसे होते हैं. बरवाअड्डा में भी पेट्रोल पंप के समीप की क्रॉसिंग को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version