DHANBAD NEWS : बोनस के 400 करोड़ से चमकेगा धनबाद का पूजा बाजार
बोनस को कैश करने के लिए कपड़ा, सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में लुभावने ऑफर
दुर्गापूजा के साथ-साथ धनतेरस-दीपोत्सव की तैयारी भी धनबाद कोयलांचल में शुरू हो गयी है. कपड़ा-जूता चप्पल व ऑटोमोबाइल सेक्टर में धन की बारिश होने लगी है. दुर्गोत्सव में गिनती के कुछ दिन बचे हैं, लिहाजा कोयलांचल के सभी मार्केट में भारी भीड़ है. कपड़ा व जूता चप्पल व कॉस्मेटिक की दुकानों में इतनी भीड़ है कि खरीदारी के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. कुछ लोग दुर्गोत्सव को लेकर नये वाहन ले रहे हैं तो कुछ लोग धनतेरस को लेकर बुकिंग करा रहे हैं. बाजार में इस बार बोनस का 400 करोड़ की धन की बारिश होगी. दुर्गोत्सव के बाद धनतेरस-दीपोत्सव में इस बार खूब धन बरसेगा. बीसीसीएल, इसीएल, रेलवे व टिस्को सहित निजी कंपनियों का बोनस का लगभग 400 करोड़ रुपया बाजार में आयेगा. कुछ सेक्टर के कर्मियों को बोनस मिल चुका है, तो कुछ सेक्टर के कर्मियों को सप्ताह-दस दिन में बोनस मिल जायेगा. बोनस को कैश करने के लिए बाजार ने भी जोरदार तैयारी की है. कपड़ा हो या ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या सर्राफा बाजार, हर तरफ ऑफरों की बरसात है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है तो कई मॉडलों की लंबी वेटिंग है.
कर्मियों का बोनस :
बीसीसीएल ने पिछले साल अपने कर्मियों को 85 हजार बोनस दिया था. इस साल लगभग 93 हजार बोनस मिलने की संभावना है. सप्तमी के पहले बीसीसीएल का बोनस का पैसा कर्मियों के एकाउंट में आ जायेगा. टिस्को ने अपने कर्मचारियों को अधिकतम दो लाख 90 हजार 974 रुपये तथा न्यूनतम 39,189 रुपये बोनस दे दिया है. टिस्को का बोनस का लगभग 19 करोड़ 58 लाख रुपया बाजार में आने लगा है. रेलवे ने पिछले साल लगभग 18 हजार रुपये बोनस दिया था. इस बार भी उतनी राशि मिलने की उम्मीद है. रेलवे का 39 करोड़ रुपया बाजार में आयेगा. इसीएल का लगभग 23 करोड़, डीवीसी, एमएसएमइ उद्योग व अन्य सेक्टर मिलाकर बोनस का लगभग 20 करोड़ रुपया बाजार आयेगा.धनबाद बाजार में बोनस का पैसा आने की संभावना
सेक्टर कर्मचारी बोनस
बीसीसीएल 33 हजार 292 करोड़ टिस्को 1657 19.55 करोड़ इसीएल 2500 23 करोड़(लगभग)रेलवे 22000 39 करोड़(लगभग) एमएसएमइ व अन्य 20 करोड़(लगभग)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है