दो दिवसीय आनंद मेला में जुट रही भीड़, खूब हुई खरीदारी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा का आयोजन : एक छत के नीचे मिल रहे कई आइटम

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 1:33 AM
an image

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से होटल सिद्धिविनायक में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन अतिथियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शाखा की सदस्यों गुरु वंदना कर की. मौके पर समिति की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया ने मेला के आयोजन कि लिए सदस्यों को बधाई दी. प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत समिति की जिलाध्यक्ष शारदा बजाज ने पौधा देकर किया. प्रांतीय सचिव साधना देवरालिया व प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका का स्वागत समिति सदस्यों ने किया. मेले में 75 स्टाल लगाये गये हैं. इसमें बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, सूरत, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, धनबाद, आसनसोल आदि से एक ही छत के नीचे सुंदर राखियां, बच्चों के गिफ्ट, कपड़े, भगवान की पोशाक, ज्वेलरी, साड़ियां, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम, नेल आर्ट व स्वादिष्ट चाट आदि हैं. निशा गात्यान द्वारा हैंड मेड गिफ्ट आइटम व भगवान की मूर्ति, रानी के वेस्टर्न ड्रेसेज, सोनल के गुजराती आइटम खूब पसंद किये जा रहे हैं. मौके पर समिति की कोषाध्यक्ष अंजू गुप्ता, निर्मला तुलस्यान, विमला बंसल, उर्मिला गुटगुटिया, अरुण भगानिया, किरण गोयनका, कल्पना पाटोदिया, अनीता मिश्रा, अनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अनीता मुकीम, प्रीति एस अग्रवाल, प्रीति पी अग्रवाल, सारिका सिंघल, किरण अग्रवाल, मोनिका, निशा, रिद्धि, रितु, ममता, चंदा, मीडिया प्रभारी रानी लुहारूका आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version