Dhanbad News : मौर्य एक्सप्रेस और गंगा दामोदर में यात्रियों की उमड़ी भीड़

Dhanbad News : छठ में घर जाने के लिए इस बार भी बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:32 AM

Dhanbad News : छठ में घर जाने के लिए इस बार भी बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ दिख रही है. स्थिति यह है कि यात्री टॉयलेट के गेट के पास बैठकर यात्रा करने को विवश हैं. हर साल यही स्थिति होने के बाद भी रेलवे की तैयारी अधूरी रह जाती है. ट्रेनों में त्योहार की भीड़ दो नवंबर से शुरू हुई है. सबसे अधिक भीड़ तीन, चार व पांच नवंबर तक देखने को मिला है. मौर्य के रूट पर स्पेशल ट्रेन को 30 अक्तूबर को चली है. अब यह छह नवंबर और 13 नवंबर को चलायी जायेगी. मौर्य एक्सप्रेस, गंगा दामोदर व वनांचल एक्सप्रेस में मंगलवार को भी भारी भीड़ रही. रात 9.30 बजे मौर्य एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर लगते ही लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी करने लगे. ट्रेन का जनरल कोच फुल होने पर स्लीपर तक में यात्री चढ़ गये. आरपीएफ की ओर से यात्रियों को किसी तरह ट्रेन में सवार कराया गया.

गेट पर लटक कर कर रहे यात्रा :

भीड़ के कारण यात्री ट्रेन की गेट पर लटक कर जान जोखिम में डाल यात्रा करने को विवश हैं. कई यात्री ऐसे भी थे जिन्होंने अपने सामान को ट्रेन के गेट से बांधकर रखा था, क्योंकि ट्रेन में लगेज रखने की जगह नहीं थी. ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कोच के बीच वाली सीट से शौचालय तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लग जा रहा था. गंगा दामोदर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर प्रवेश करते ही इसमें सवार होने के लिए लोग टूट पड़े. आरपीएफ की ओर से लगातार एलाउंसमेंट कर यात्रियों से संयम बरतने की अपील की जा रही थी. इसके बाद भी सीट पाने के लिए कुछ युवक चलती ट्रेन में ही चढ़ गये. दो से तीन मिनट के अंदर ही जनरल कोच ठसाठस भर गया. इसके बाद यात्रियों को आगे जाने को कह गया. ट्रेन के पीछे के कोच फुल होने पर यात्री अपना सामान लेकर आगे की ओर दौड़ लगाने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version