सोमवार को तोपचांची झील में सैलानियों की भीड़ ने यहां के खूबसूरत स्थान को गुलजार कर दिया. सर्दी की सुबह, हरे-भरे पहाड़ और शांत जलाशय के बीच लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. यहां युवाओं ने मस्ती की और बोटिंग का भी आनंद लिया. तोपचांची झील में मौजूद पार्क में लोग अपने-अपने परिवारों और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की तैयारी कर रहे थे. पुरुष रसोई में व्यस्त थे, जबकि महिलाओं ने बाहर खेल-कूद और बातचीत में समय बिताया. सैलानियों ने न केवल स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि खूबसूरत नजारों काे अपने कैमरे में कैद किया. बच्चों ने झूले झूल रहे थे. तोपचांची की प्राकृतिक सुंदरता और साफ हवा ने सैलानियों का दिल छू लिया. स्थानीय व्यापारियों ने भी इस भीड़ का लाभ उठाते हुए विभिन्न उत्पादों की बिक्री की.
ठंड में भी आइसक्रीम का लुत्फ ले रहे लोग :
तोपचांची झील पर आने वाले लोग ठंड में भी आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे थे. स्थानीय आइसक्रीम विक्रेता तपन मांझी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने यहां पर काफी आइस्क्रीम बेची.झील पर तैनात हैं झारखंड पुलिस के जवान :
नये साल के जश्न को लेकर झील पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. झील पर चारों तरफ झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. जवान झील के चारों तरफ तैनात हैं. वे लोगों को झील के पुल से लोगों को नीचे झुकने से रोक रहे हैं. जवानों ने पार्किंग की व्यवस्था भी संभाल रखी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है