dhanbadnews: छठ को लेकर ट्रेनों में उमड़ने लगी भीड़
छठ पर अपने घर जाने वालों की भीड़ ट्रेनाें में बढ़ने लगी है. शनिवार की रात ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस धनबाद पहुंची तो ट्रेन का जनरल कोच यात्रियों से भरा पड़ा था. धनबाद स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी परेशानी हुई़.
धनबाद.
छठ पर अपने घर जाने वालों की भीड़ ट्रेनाें में बढ़ने लगी है. शनिवार की रात ट्रेन संख्या 15027 मौर्य एक्सप्रेस धनबाद पहुंची तो ट्रेन का जनरल कोच यात्रियों से भरा पड़ा था. धनबाद स्टेशन में पहले से खड़े यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इस दौरान उनकी मदद के लिए आरपीएफ के जवान स्टेशन पर मौजूद रहे. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर स्पेशल बूथ बनाया गया है, जहां रेल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.आरपीएफ जवानों को किया गया तैनात
एक नवंबर से ही स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. मौर्य एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर समेत अन्य ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की गयी है. 15 जवान ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए विशेष रूप से लगाये गये हैं. टीम को माइक दिया गया है ताकि वे लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों को संयम बरतने की अपील करें.
अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति :
धनबाद स्टेशन पर हर दिन एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो भीड़ पर नजर रखते हुए जरूरी निर्देश दे सकें. खास कर मौर्य एक्सप्रेस व गंगा दामोदर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं बिना टिकट यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो, इसके लिए टीटीई की टीम लगी हुई है. स्टेशन के मेन गेट के साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी टिकट की जांच की जा रही है.धनबाद होकर वडोदरा, लुधियाना व जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
धनबाद. त्योहार में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेन की घोषणाएं रेलवे की ओर से की जा रही है. रेलवे की ओर से वडोदरा- धनबाद- वडोदरा स्पेशल, धनबाद- जयनगर- धनबाद स्पेशल और लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. इसका फायदा धनबाद के लोगों को मिलेगा.वडोदरा-धनबाद-वडोदरा स्पेशल ट्रेन :
ट्रेन संख्या 09115 व 09116 वडोदरा- धनबाद- वडोदरा स्पेशल चलेगी. दो नवंबर को वडोदरा से गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा- धनबाद स्पेशल वडोदरा से रात 12.45 बजे प्रस्थान की है. तीन नवंबर को 11.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. तीन नवंबर को धनबाद से ट्रेन संख्या 09116 धनबाद- वडोदरा स्पेशल चलेगी. तीन नवंबर की दोपहर 2.30 बजे धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करेगी. पारसनाथ, हजारीबाग, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए चलेगी.धनबाद-जयनगर-धनबाद स्पेशल :
ट्रेन संख्या 03302 व 03301 धनबाद- जयनगर- धनबाद स्पेशल चलेगी. छह नवंबर से 30 नवंबर तक धनबाद से हर बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या 03302 धनबाद- जयनगर स्पेशल चलेगी. धनबाद स्टेशन से ट्रेन शाम 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पहाड़पुर, बंधुआ, वसेरगंज, तिलैया, नटेशन, राजगिर, नालंदा, दरभंगा, होते हुए जयनगर जायेगी. वहीं सात नवंबर से एक जनवरी तक जयनगर से हर गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 03301 जयनगर- धनबाद स्पेशल चलेगी. जयनगर से ट्रेन दिन के 11.30 बजे प्रस्थान करेगी. देर रात 1.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल :
धनबाद स्टेशन होकर ट्रेन संख्या 04656 व 04655 लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल चलेगी. तीन नवंबर को लुधियाना से ट्रेन संख्या 04656 लुधियाना- कोलकाता स्पेशल चलेगी. लुधियाना से ट्रेन सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह 10 बजे धनबाद पहुंचेगी. आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर, बर्धवान होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. चार नवंबर को कोलकाता से ट्रेन संख्या 04655 कोलकाता- लुधियाना स्पेशल चलेगी. कोलकाता से ट्रेन रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद में सुबह 5.35 बजे, गोमो में 6.18 बजे, पारसनाथ में सुबह 6.40 बजे, कोडरमा में 7.40 बजे, गया में 9.20 बजे, सासाराम में 10.58 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय में 12.50 बजे, वाराणसी 2 बजे, सुल्तानपुर में शाम 4.40 बजे, लखनऊ में 7.50 बजे, शाहजहांपुर रात 11.03 बजे, बरैली में 12.33 बजे, मुरादाबाद में देर रात 2.20 बजे, सहारनपुर में सुबह 6.10 बजे, अंबाला में 7.40 बजे होते हुए लुधियाना दिन के 10.30 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है