– धर्म-कर्म. धार्मिक आयोजनों से भक्तिमय हुआ कोयलांचल
पूरे जिला में कियागया धार्मिक कार्यक्रम
By Prabhat Khabar News Desk |
April 10, 2024 12:13 AM
बरवापूर्व.
बहादुरपुर शिव दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 251 युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. कलश यात्रा का नेतृत्व बागसुमा नरसिंह मंदिर के मठाधीश रामेश्वर दास रामानंदीय व यज्ञ समिति के पदाधिकारी कर रहे थे. रात में जागरण किया गया.
बलियापुर.
बलियापुर प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गांव में संकट मोचन मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. पंडित श्यामल मुखर्जी व दुलाल चटर्जी ने पूजन के बाद कलश स्थापना करायr. कलश यात्रा में उप प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, उषा महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो, हरे कृष्णा महतो, दिवाकर महतो, स्वप्न कुमार महतो सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
तोपचांची.
तोपचांची प्रखंड की ब्राहम्णडीहा पंचायत के सीधाबाद गांव में शिव जी प्राण-प्रतिष्ठा व नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मुख्य यजमान परीक्षित तिवारी व अनु देवी हैं. पंडित द्वारिका प्रसाद उपाध्याय ने पूजन कराया. उत्तर प्रदेश वृंदावन धाम के आचार्य प्रदीप गौड़ जी महाराज कथा वाचन करेंगे. कलश यात्रा में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सरोज कुमार तिवारी, अवधेश तिवारी, फणिभूषण तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, योगेश चंद्र तिवारी, परीक्षित तिवारी, कन्हाई तिवारी, आशीष तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, प्रदीप तिवारी आदि शामिल थे. कतरास. अखिल विश्व गायत्री परिवार कतरास की ओर से गुहीबांध हीरक कैंप में स्थित प्रज्ञा गायत्री मंदिर में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम में काफी लोग थे. राम गुप्ता के अलावा काफी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य शामिल थे.