आइआइटी आइएसएम : सांस्कृतिक उत्सव उद्भव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पेनमैन ऑडिटोरियम में हुआ कंप्यूटर साइंस विभाग का कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 1:10 AM
an image

आइआइटी आइएसएम के कंप्यूटर साइंस विभाग का सांस्कृतिक उत्सव ””उद्भव”” का रंगारंग आयोजन रविवार को संस्थान के पेनमैन ऑडिटोरियम में हुआ. मुख्य अतिथि रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह थे. प्रो एमके सिंह, डीन अकादमिक व सीएसइएस के संरक्षक, मेजर दीपक भगवानी व निखिल मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित थे. एचओडी और सीएसइएस के अध्यक्ष प्रो चिरंजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया गया. प्रो. धारावथ रमेश, स्पंदन कुंडू ने भी दर्शकों का स्वागत किया. सभी वक्ताओं ने सीएसइ सोसाइटी के पुनरुद्धार के बारे में बात की. इस अवसर पर विभाग की द्विवार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया. साथ ही सीएसइएस की वेबसाइट भी लॉन्च की गयी. डॉ अवधेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में उद्योग और पेशेवर दुनिया पर अपनी बातें रखी. उन्होंने प्रो एमके सिंह ने सम्मानित किया. इसके बाद मेजर दीपक भगवानी को सीएसइ पूर्व छात्र से सम्मानित किया. इसके बाद कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन रामकृष्ण के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version