अच्छा गुरु मिल जाए तो जीवन तर जाता : गौरी दीक्षित

कतोपचांची में प्रवचन

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:09 AM

तोपचांची. तोपचांची प्रखंड के ब्राह्मणडीहा गांव में भयहरण सेवा समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा के दूसरे दिन बाल विदुषी काषिणी गौरी दीक्षित ने कहा कि जीवन के कष्ट को सिर्फ ठाकुर जी हर सकते हैं. भक्त यदि भगवान की भक्ति में डूब जाए तो उसे भक्ति का एनेस्थीसिया लग जाता है. वह अच्छा, बुरा सब भूल कर भक्ति में लगा रहता है. गुरु हर कोई नहीं हो सकता, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहते हैं. मनुष्य के जीवन में हर क्षेत्र में गुरु मिलते हैं. भगवान ने भी गुरु से ज्ञान लिया था. मौके पर ब्राहमणडीहा, लोकबाद, ढांगी, नेरो, सिंहदाहा पंचायत के श्रोता व भयहरण सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version