आर्थिक अपराध पर अंकुश लगाएं : एसएसपी
एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गोपालगंज स्थित नया थाना परिसर में बुधवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने निरसा पुलिस अनुमंडल के थानेदार व ओपी प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मौके पर एसडीपीओ रजत मानिक बाखला मौजूद थे. एसएसपी ने थानेदारों से आर्थिक अपराध, अवैध कोयला व लोहा तस्करी अंकुश लगाने, अवैध लॉटरी कारोबार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरसा पश्चिम बंगाल के वर्दमान एवं पुरुलिया के बॉर्डर के अलावा जामताड़ा व टुंडी की सीमा से सटा है. अपराध के बाद शेल्टर लेने की व्यवस्था बॉर्डर एरिया में है. इस पर विशेष नजर रखें. अंतर प्रांतीय पुलिस के साथ सामंजस्य बनाने का आदेश दिया गया. प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की. कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निष्पादन, वारंट का निष्पादन, वाहन चेकिंग चलाने, चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. मुहर्रम को लेकर भी दिशा निर्देश दिये. मौके इंस्पेक्टर फागु होरो, निरसा इंस्पेक्टर अक्षय राम, चिरकुंडा थानेदार सुनील सिंह, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, आकृष्ट अमन, योगेंद्र कुमार, राजीव प्रकाश, नीतीश कुमार, पंकज कुमार व प्रभात रंजन राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है