खनिज-संपदा की चोरी पर अंकुश लगाएं: एसडपीओ

निरसा एसडीपीओ ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:50 AM

फोटो है 6 निरसा 22 में क्राइम मीटिंग में शामिल पुलिस अधिकारी. निरसा. निरसा पुलिस अनुमंडल कार्यालय, मैथन में गुरुवार की शाम संबंधित थाना व ओपी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों व ओपी प्रभारी के साथ प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की. वाहन चेकिंग चलाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. वारंट, कुर्की, सम्मन का निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिये. बंगाल बोर्डर व आसपास के जिलों के बोर्डर के पुलिस अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर अपराध नियंत्रण पर बल दिया. उन्होंने खनिज-संपदा की चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. बैठक में चिरकुंडा थानेदार सुनील सिंह, इंस्पेक्टर फागू होरो, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, कालूबथान ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी एसबी तिवारी, कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार, रीडर जेपी वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version