नशे के शिकार बच्चे का सीडब्ल्यूसी ने किया रेस्क्यू
अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चे से बातचीत की डॉक्टर को बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया
धनबाद.
धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर से नशे के शिकार एक और नाबालिग का रेस्क्यू सीडब्ल्यूसी के सहयोग से किया गया. उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल धनबाद में लाया गया. इसकी सूचना मिलते हैं अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चे से बातचीत की डॉक्टर को बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया. नाबालिग बस्ताकोला का रहने वाला है. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल वह रेलवे स्टेशन में रहता है. मौके पर परियोजना के सदस्य, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, एनजीओ के सदस्य संतोष विकराल , महेश्वर रवानी, पीएलवी चंदन कुमार, अजीत कुमार दास ने भाग लिया.बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष का मनाया जन्मदिन : धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह झारखंड सूड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष कंसारी मंडल सोमवार को 81 वर्ष की आयु में प्रवेश कर गये. मौके पर बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ताओं ने केक काटकर कंसारी मंडल को बधाई दी. मौके पर वरीय अधिवक्ता बृजेंद्र प्रसाद सिंह, उदय कुमार भट्ट, प्रभाकर सिंह, अशोक मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है