धनबाद BCCL के जीएम के खाते से 9.95 लाख रुपए उड़ानेवाले तीन साइबर अपराधी बिहार के मुंगेर से अरेस्ट, SIT ने दबोचा
धनबाद बीसीसीएल के जीएम स्वरूप दत्ता के खाते से 9.95 लाख रुपए उड़ानेवाले तीन साइबर अपराधियों को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने कार्रवाई कर इन्हें दबोच लिया.
धनबाद: बीसीसीएल जीएम स्वरूप दत्ता से फरवरी माह में हुए नौ लाख 95 हजार रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में धनबाद साइबर पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने स्मार्ट फोन व एसबीआई पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. एसआईटी ने कार्रवाई कर इन साइबर अपराधियों को दबोचा है.
बिहार के मुंगेर के हैं साइबर अपराधी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुंगेर के बेटवन बाजार निवासी गौरव कुमार, बेलन बाजार निवासी आदित्य प्रकाश व बेलन बाजार निवासी गुलशन कुमार शामिल हैं. तीनों मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के पास से कई तरह की सामग्री जब्त की है. पुलिस के अनुसार तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इससे पूर्व भी उन्होंने एक सेवानिवृत्त बीसीसीएल के जीएम राम बल्लभ कुमार से भी ठगी की है. इससे संबंधित मामला भी साइबर थाना में दर्ज है.
एसआईटी ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कोयला नगर टाउनशिप के सेक्टर 10, क्वार्टर नंबर डी 09 में रहने वाले स्वरूप कुमार दत्ता ने 22 फरवरी को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने एसआईटी का गठन किया. इसके बाद एसआइटी ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर -9155717135 व बैंक से प्राप्त मनीट्रेल आदि साक्ष्य के आधार पर छानबीन की. इसकें बाद कांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसआइटी में पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआइ पंकज कुमार के अलावा एसओजी टीम के सदस्य शामिल हैं.
ALSO READ: साइबर अपराधियों पर ड्रोन से निगरानी कर रही इस जिले की पुलिस
बरामद सामान
पुलिस को गौरव कुमार के पास से एक स्मार्ट फोन, एसबीआई का पासबुक, बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी डिजिटल कार्ड, एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम, स्टेट बैंक का एक एटीएम, सीएसपी से संबंधित कागजात मिले. साथ ही आदित्य प्रकाश के पास से एक स्मार्ट फोन, एक सिम कार्ड व गुलशन कुमार के पास से एक मोबाइल फोन सिम कार्ड लगा हुआ, कैनरा बैंक का पासबुक व एटीएम मिला है.