मदनाडीह में एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिये 40 हजार

चालस हजार रुपये ठगी के शिकार बने बीसीसीएलकर्मी. एटीएम कार्ड से हुई ठगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 1:48 AM

एटीएम के पास भुक्तभोगी से जानकारी लेती पुलिस

लोयाबाद. मंगलवार को मदनाडीह स्थित एसबीआइ की एटीएम में बांसजोडा निवासी बीसीसीएलकर्मी अरहम अंसारी का एटीएम कार्ड बदल कर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. भुक्तभोगी ने तत्काल एटीएम कार्ड बंद करा दिया तथा लोयाबाद पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. ठगों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि दिन के करीब साढ़े 11 बजे वह पैसे की निकासी करने के लिए एटीएम गया. बाजार से सामान की खरीदारी करने के लिए एक हजार रुपये निकाला. वह पैसे निकाल कर जैसे ही बाहर निकला था कि दो युवक एटीएम के अंदर गये.दोनों ने उसे बुलाया और कहा कि आपके एटीएम कार्ड में कुछ गड़बड़ी हो गयी है. कार्ड दीजिए, ठीक कर देते हैं. कोलकर्मी ठग के झांसे में आ गया और अपना एटीएम कार्ड दे दिया और पासवर्ड भी बता दिया. उसके बाद उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला और इसके बाद उसे लौटा दिया. इसी दौरान ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया. थोड़ी देर बाद जब पैसे निकासी के मैसेज आने लगे तो उसके होश उड़ गये. उसे समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. मालूम हो इस एटीएम में एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है. 16 मार्च को उस्मान मियां नामक बीसीसीएलकर्मी का एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने 33 हजार रुपये ठग लिये थे.

Next Article

Exit mobile version