20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : नया बाजार के युवक से 42 हजार रुपये की साइबर ठगी

न ओटीपी मांगा गया ना ही मैसेज आये, तीन बार में हो निकल गये 42 हजार रुपये

नया बाजार के न्यू रमजान कॉलोनी निवासी मो इमरान खान ने 42 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी है. तीन किस्त में उनके बैंक खाते से निकासी की गयी है. बताया कि पीएनबी बैंकमोड़ शाखा में उनका खाता है. इसमें 28 से 30 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से क्रमश: पांच हजार, 35 हजार व दो हजार रुपये की निकासी हुई है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. न ही पैसे की निकासी से संबंधित किसी तरह का मैसेज उन्हें मिला. बताया कि 31 अक्टूबर को अपने दोस्त को फोन-पे के जरिए 10 हजार रुपये देने का प्रयास किया, लेकिन पैसा नहीं गया. बैलेंस चेक करने पर पता चला कि खाते में रुपये कम हैं. उन्होंने तत्काल बैंकमोड़ थाने से संपर्क किया. पुलिस ने उन्हें बैंक से संपर्क करने की सलाह दी. वह बैंक गए और स्टेटमेंट निकलवाया. पता चला कि तीन किस्त में ऑनलाइन माध्यम से पैसे की निकासी हुई है. उन्होंने अपने रिश्तेदार पर उनके बैंक खाते से धोखाधड़ी करने का अंदेशा जताया है.

यह भी पढ़ें

डीएवी मुनीडीह के शिक्षक के घर 4.5 लाख की चोरी

पुटकी. मुनीडीह ओपी अंतर्गत बालुडीह कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात डीएवी मुनीडीह के शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद 25 हजार समेत लगभग 4.5 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोर अलमारी, दो ट्रंक व शो केस को तोड़कर नकद 25 हजार, आभूषण में सोने के कान के दो जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी, एक एटीएम कार्ड ले गये. गृह स्वामी सपरिवार छठ पूजा के के लिए अपने पैतृक गांव जहानाबाद (बिहार) शुक्रवार की रात ही गंगा-दामोदर ट्रेन से गये हैं. इधर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें