– धनबाद साइबर पुलिस का जोगीतोपा में छापा, पांच मोबाइल जब्त

साइबर पुलिस ने निरसा मे की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:28 PM

प्रतिनिधि, बेनागड़िया (निरसा)

धनबाद साइबर पुलिस ने शुक्रवार को निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा गांव में छापेमारी कर पांच मोबाइल जब्त किया है. पुलिस को देखते ही भाग साइबर अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि निरसा के जोगीतोपा व बेनागड़िया इन दिनों साइबर अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है. जामताड़ा जिला से साइबर अपराधी आकर जोगीतोपा व बेनागड़िया से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

एटीएम कार्ड बंद होने, अबुआ आवास, पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर कर रहे ठगी : बताया जाता है कि साइबर अपराधी एटीएम कार्ड बंद होने, अबुआ आवास व पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से साइबर ठगी कर रहे हैं. साइबर ठगी के बाद उड़ायी राशि से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. महंगे मोबाइल, सोने से सिक्के, एसी, कूलर आदि ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसमें डिलीवरी ब्वॉय के साथ सेटिंग रहता है. मोबाइल में डिलिवरी वाले को कुछ नकद देकर अपना सामान लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version