Dhanbad: प्रतिबिंब एप की मदद से पकड़ा गया साइबर अपराधी
जिले में साइबर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कर रही है. बुधवार को साइबर पुलिस ने तेतुलमारी से साइबर अपराधी कैलाश दास को गिरफ्तार किया.
धनबाद.
जिले में साइबर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही. बुधवार को साइबर पुलिस ने तेतुलमारी से एक साइबर अपराधी कैलाश दास को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैलाश दास खुद को जिओ, गूगल, फोन पे जैसी कंपनियों का अधिकारी बताकर लोगों को संदिग्ध लिंक भेजता था और उन्हें ठगता था. इस अपराधी को पकड़ने में प्रतिबिंब ऐप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. एप पर अपराधी का नंबर पहले से दर्ज था. एप से नंबर ट्रैक करने करने के बाद अपराधी को उसके रिश्तेदार के घर तेतुलमारी थाना क्षेत्र तिलाटांड़ से पकड़ा गया. अपराधी मधुपुर देवघर का रहने वाला है. वह कुछ दिनों से अपने किसी रिश्तेदार के घर में रह रहा था. डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले भी साइबर ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. इसमें असम के एक व्यक्ति से की गई ठगी भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है