धनबाद.
आठ लेन सड़क की सर्विस लेन में ही साइकिल ट्रैक बनाने की तैयारी है. ज्ञात हो कि आठ लेन की दोनों तरफ की सर्विस लेन 6.5-6.5 मीटर की है. इसमें 2-2 मीटर का साइकिल ट्रैक बनाया जायेगा. इसके लिए रेलिंग नहीं होगी, बल्कि दो मीटर तक पेंटिंग होगी. इसी से होकर साइकिल सवार आवागमन करेंगे. साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के मुताबिक सर्विस लेन में दो मीटर तक साइकिल ट्रैक की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि आठ लेन का काम जून तक पूरा कर लिया जायेगा. रोड फर्नीचर का काम भी हो जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्विस लेन से फोर लेन में इंट्री के लिए जगह-जगह जंक्शन बनाया गया है. इसी जंक्शन से फोर लेन में इंट्री करें, तो दुर्घटना की गुंजाइश कम होगी. सड़क पर पार्किंग भी दुर्घटना का कारणउन्होंने कहा कि आठ लेन सड़क पर ही कुछ लोग पार्किंग कर रहे हैं. इसके कारण भी दुर्घटनाएं घट रही हैं. कुछ प्रतिष्ठान भी है, जिन्होंने सड़क के नाला पर सीढ़ी बना लिया है. जिला प्रशासन की ओर से एक टीम गठित की गयी थी, जिसे सड़क से अतिक्रमण हटाना था, लेकिन यह भी काम नहीं कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है