Loading election data...

रांची व हैदराबाद में खुलेगी साइकिलिंग एकेडमी : ओंकार सिंह

झारखंड साइकिलिंग संघ की स्पेशल जेनेरल मीटिंग (एसजीएम) ऑनलाइन हुई. झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि चेयरमैन साइकिलिंग फेडरेशन इंडिया सह महासचिव एशियाइ साइकिलिंग फेडरेशन के ओंकार सिंह थे

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2020 5:44 AM

देवघर : झारखंड साइकिलिंग संघ की स्पेशल जेनेरल मीटिंग (एसजीएम) ऑनलाइन हुई. झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि चेयरमैन साइकिलिंग फेडरेशन इंडिया सह महासचिव एशियाइ साइकिलिंग फेडरेशन के ओंकार सिंह थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि जल्द ही साइकिलिंग का एकेडमी रांची और हैदराबाद में खुलेगा. भारत सरकार से इस पर बात जोर-शोर से चल रही है.

अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने मुख्य अतिथि व विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए साइकिलिंग झारखंड के एसओपी में खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 महामारी में दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कोच को भी इसे पालन करते हुए प्रैक्टिस कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अक्तूबर-नवंबर 2020 स्टेट चैंपियनशिप करवाने पर चर्चा हुई. देवघर जिला साइकिलिंग संघ को देवघर में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप आयोजन का जिम्मा दिया गया.

वहीं कोडरमा को ओपेन स्टेट चैंपियनशिप का जिम्मा मिला. बैठक के अंत में झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने सभी काे धन्यवाद दिया. चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर के रोड पर रेस होगा. विभिन्न कैटगरी में अलग-अलग किलोमीटर की प्रतियोगिता होगी. बैठक में देवघर जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष चंदना झा, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार बर्णवाल, सचिव ज्ञान साही, कोषाध्यक्ष पंकज भालोटिया, जिला ओलंपिक संघ के सचिव आशीष झा आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version