Dhanbad News : भारत को जानो प्रतियोगिता में डी-नोबिली सीएमआरआइ अव्वल

Dhanbad News : भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता शाखा स्तर पर करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 1:54 AM

Dhanbad News : भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता शाखा स्तर पर करायी. आइआइटी आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में हुई इस प्रतियोगिता में धनबाद के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया. दो वर्गों में करायी गयी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ दोनों वर्गों में डी-नोबिली सीएमआरआइ प्रथम स्थान पर रहा. सभी बच्चों से भारत में होने वाली घटनाएं, संस्कृति एवं भारत के इतिहास के विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये गये, जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को भारत के विषय में संपूर्ण जानकारी देना है. यहां से दोनों वर्ग के बच्चे जीत कर प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. वहां से जीत कर वह राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से हुई. उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडे ने ऐसे कार्यक्रम को और बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं बच्चों को यथासंभव सहयोग देने की बात कही. आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख डॉ सुनील कुमार ने बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.मौके पर परिषद के अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, योगेंद्र तुलस्यान ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष किशन गोयल एवं सचिव पंकज कुमार ने किया. कार्यक्रम में साधना सूद एवं दीपा तुलस्यान उपाध्यक्ष सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान और कार्यक्रम संयोजक नितिन हड़ौदिया, संजय अग्रवाल, बीबी दत्ता, चेतन तुलस्यान उपस्थित थे.

क्या रहा प्रतियोगिता का परिणाम :

कनिष्ठ वर्ग – डीनोबिली स्कूल, सीएमआरआइ प्रथम, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच द्वितीय स्थान व डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल आइएसएल स्कूल, धनबाद द्वितीय.

वरिष्ठ वर्ग : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ प्रथम, माउंट फोर्ड एकेडमी आमाघाटा द्वितीय एवं राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय. विजेता टीम को मोमेंटो व सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version