कार्मेल बोकारो थर्मल को 83 रनों से हरा कर डी-नोबिली डिगवाडीह बना विजेता
डी-नोबिली स्कूल बना विजेता
जोड़ापोखर.
डी-नोबिली स्कूल डिगवाडीह में शनिवार को एएसआइएससी इंटर स्कूल अंडर-19 ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. इसमें धनबाद व बोकारो से चार स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया. इमें ड-नोबिली डिगवाडीह, डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ धनबाद, ड-नोबिली कोड़ाडीह व कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल की टीम शामिल थी. टी-20 नोक आउट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ड-नोबिली डिगवाडीह की टीम ने कार्मेल बोकारो थर्मल की टीम को 83 रन से हरा कर विजेता बनी. सफल बनाने में रेक्टर फादर ऑस्कर होरो एसजे, प्राचार्य फादर सीजी थॉमस, एडमिनिस्ट्रेटर फादर अनिल केरकेट्टा, एसजे फादर राजेश डुंगडुंग, उप प्राचार्य सांतनु दास, को-ऑर्डिनेटर सुरेश चक्रवर्ती, खेल शिक्षक समीर दस्तीदर, डेसमंड फ्रांसिस, शमशेर आलम, शराबंती मुखर्जी, मौसमी दास का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है