Dhanbad News : कालूबथान में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना पावर ग्रिड में घुसे डकैत

Dhanbad News : कालूबथान में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना पावर ग्रिड में घुसे डकैत

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:29 AM
an image

Dhanbad News : कालूबथान ओपी से महज एक हजार फीट की दूरी पर अर्धनिर्मित पावरग्रिड में लगातार अपराधियों द्वारा डकैती को अंजाम देने का प्रयास किया गया. मामला रविवार की देर रात की है. 20-25 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने चहारदीवारी फांद अंदर में प्रवेश किया. फिर तीन गार्डों सहित पांच कर्मियों को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर लूट सामान ले जाने का प्रयास किया. लेकिन दूसरे कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद अपराधियों के मंसूबे में पानी फिर गया. मौके पर पुलिस पहुंच गयी, उसके बाद अपराधी झाड़ियों से होकर भाग निकले. इस संबंध में रात्रि प्रहरी रामकिशन मंडल, मृणमय बनर्जी, प्रकाश महतो ने कहा कि 14 दिसंबर की रात को भी अपराधी आये थे. लेकिन हमलोगों ने खदेड़ कर भगा दिया था. अपराधी चोरी के लिए लाये गये सामान छोड़ गये थे. उनमें बैग, कपड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर रविवार रात लगभग 1:15 बजे में तीनों रात्रि प्रहरी चहारदीवारी के बगल में गश्ती कर रहे थे. उसी समय 20-25 की संख्या में अपराधी अंदर प्रवेश कर गये, तीनों साइट इंचार्ज वाशित अली तथा सोनू कुमार को एक रूम में रख कर बाहर से बंद कर दिया. लेकिन अन्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, तो उसने आकर जान बचायी. कहा कि ओपी के सामने इस तरह की वारदात से वे डरे-सहमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version