24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में डालसा का शिविर, लाखों की परिसंपत्तियां वितरित

विधिक जागरूकता शिविर में सैकड़ों लोगों को मिला लाभ

विधिक जागरूकता शिविर में सैकड़ों लोगों को मिला लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाये गये. इस दौरान लाभुकों के बीच लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. बाघमारा प्रखंड कार्यालय में न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय व अन्य अतिथियों ने शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. श्री पांडेय ने लोगों को कई कानूनी जानकारियां दी. एक जुलाई से लागू नये कानून के बारे में भी बताया. पैनल अधिवक्ता केएल ठाकुर ने ने कहा कि कोई भी जरूरत प्राधिकार में आकर कानूनी मदद ले सकते हैं. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने शिविर में आए लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. नौ लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, छह को अबुआ आवास, 10 सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, नौ को बकरा विकास योजना का स्वीकृति बांटे गये. मौके पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, बीडीओ सुषमा आनंद, सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप आदि थे. सुविधाओं का लाभ उठायें : सिविल जज पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में डालसा के शिविर का उद्घाटन सिविल जज सुरेश उरांव, बीडीओ अमृता सिंह, प्रमुख बहाली मरांडी, पैनल अधिवक्ता शैलेंद्र झा व एएसआइ वीर अभिमन्यु ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ अमृता सिंह ने लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. सिविल जर्ज सुरेश उरांव ने लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया. डालसा से मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान 29 लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 11 को जॉब कार्ड, पांच को केसीसी स्वीकृति पत्र बांटे गये. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत दो छात्राओं को 27000 रुपये के स्वीकृति पत्र, 15 को अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया. जेएसएलपीएस से 27 लाख का डमी चेक महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया. मौके पर मुखिया सतीश मुर्मू, बीएओ इफ्तिखार अहमद खान, प्रधान लिपिक परमानंद प्रसाद, प्रखंड नाजीर तबरेज आलम, अनवर हुसैन, प्रीति सरोज खोया, विश्वर मांझी, अनिता कुमारी, रामसागर राम आदि थे. संचालन पीएवी ओम प्रकाश दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें