Dhanbad News : वाद विवाद, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को किया गया सम्मानित

जागरूकता व आउटरीच अभियान के तहत डालसा ने आयोजित की थी जिला स्तरीय निबंध, वाद विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:42 AM

डालसा की ओर से आयोजित 90 दिवसीय जागरूकता व आउटरीच अभियान के तहत जिला स्तरीय निबंध, वाद विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच बुधवार को पुरस्कार का वितरण किया गया. बीएसएस बालिका विद्यालय में आयोजित समारोह में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से झालसा के निर्देश पर 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ था. इसी के तहत विभिन्न स्कूलों में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

इन्हें किया गया सम्मानित :

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मॉडल स्कूल गोविंदपुर के अल्ताफ हुसैन, द्वितीय स्थान जिला सीएम स्कूल धनबाद के कोयल राय तथा तृतीय स्थान हाई स्कूल भूली नगर के अतुल कुमार ने प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में अभया सुंदरी स्कूल धनबाद की ऋतु, मॉडल स्कूल गोविंदपुर की शाहीन परवीन, केजीबीवी स्कूल झरिया की नेहा कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में केजीबीवी स्कूल गोविंदपुर की अनामिका हेंब्रम, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद की हर्षिता कुमारी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय धनबाद की पायल मंडल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मोमेंटो, प्रमाणपत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, एडीपीओ आशीष कुमार, प्रधानाध्यापिका बीएसएस स्कूल समेत शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version