दामागोड़िया कोलियरी के बोरिरा पैच-ए से जल्द शुरू होगा उत्पादन

कोलकाता की आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स आरए माइनिंग को मिला 305.63 करोड़ का टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:24 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कल्याणेश्वर ओसीपी अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी के बोरिरा पैच-ए से जल्द कोयले का उत्पादन शुरू होगा. इसके लिए बीसीसीएल ने कोलकाता की आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स आरए माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को करीब 305.63 करोड़ रुपये का टेंडर अवार्ड किया है. इस आलोक में जारी अधिसूचना के मुताबिक अगले 1278 दिनों (करीब साढ़े दिन साल) में आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स आरए माइनिंग को बोरिरा पैच-ए के सलानपुर-सी, सलानपुर-डी सीम से 35.46 लाख टन कोयला व 0.81 लाख टन झामा कोयला उत्पादन करना है. इसके लिए उक्त परियोजना से करीब 149.55 लाख क्यूबिक मीटर ओवर बर्डेन (ओबी, इनसीटू) की निकासी व ट्रांसपोर्टिंग करनी होगी. इस आलोक में बीसीसीएल को सीएमसी विभाग की ओर से एलओए जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक एक सप्ताह के अंदर उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी को 4.36 करोड़ का बैंक गारंटी जमा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version