Dhanbad News:पतलाबाड़ी में खुला दामोदर वैली मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज
Dhanbad News:दामोदर वैली मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज पतलाबाड़ी का उद्घाटन जैक के अध्यक्ष डॉ एके महतो व चिरकुंडा के डॉ डी बनर्जी ने किया.
Dhanbad News:दामोदर वैली मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज पतलाबाड़ी का उद्घाटन जैक के अध्यक्ष डॉ एके महतो व चिरकुंडा के डॉ डी बनर्जी ने किया. कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया. डॉ महतो ने कहा कि मानव सेवा ही भगवान का सेवा है. डाक्टर से पूर्व नर्स ही मरीज की सेवा करती है.
स्थानीय छात्र-छात्राओं को होगा लाभ
डॉ बनर्जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज स्थापित होने से आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा. सचिव बासु महतो ने कहा फिलहाल एएनएम, जीएनएम एवं डी फॉर्मा की पढ़ाई शुरू की जा रही है. संचालन प्रो डा अनीता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो डॉ सत्येंद्र यादव ने किया. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष देवदास महतो, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सचिव बासुदेव महतो, डॉ एस सांतरा, डॉ संजय सिंह, मंटू प्रसाद महतो, डा. सुभाष चंद्रा, डॉ सत्येंद्र यादव, निवास महतो, पुष्पा कुमारी, अशोक महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है