धनबाद.
स्वधा आर्ट सेंटर की ओर से मानस मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय कथक नृत्यशाला के तीसरे दिन सोमवार को नृत्य गुरु वैशाली राठौर ने प्रशिक्षणार्थियों को नृत्य व्यायाम करना सिखाया. उन्होंने उन्हें बताया कि कथक नृत्य की मुद्राओं में निखार लाने के लिए नृत्य व्यायाम बेहद जरूरी है. इसके नियमित अभ्यास से ही कथक की मुद्राओं में निखार आयेगा. इसके साथ ही कथक की तिहाई, तोड़ा और टुकड़ा करने का अभ्यास कराया गया. कार्यशाला का समापन 19 जून को किया जायेगा.यह भी
पढ़ें
आशाएं वीमेंस ग्रुप ने की कुष्ट रोगियों की सेवा :
आशाएं वीमेंस ग्रुप की ओर से सोमवार को तेतुलमारी कुष्ट आश्रम पहुंच कर कुष्ट रोगियों की सेवा की गयी. ग्रुप को जानकारी मिली थी कि वहां रहनेवाले कुष्ट रोगियों को कुछ सामान की जरूरत है. ग्रुप की महिलाओं ने खाद्य सामग्री, फल, नारियल तेल, कपूर, साबुन, बिस्किट व अन्य सामान दिया. सेवा देनेवालों में सुचिता साव, हिना दुआ, सुनीता सिंह, शैली खेरा व शामिल थीं. ग्रुप मेंबर के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है