कुम्हारटोली में अंधेरा बना काल, खूब हुआ हंगामा व पत्थरबाजी
रात 11 बजे बिजली आने के बाद मामला धीरे-धीरे हुआ शांत
वरीय संवाददाता, धनबाद/भूली.
भूली ओपी थाना क्षेत्र के पांडरपाला में एक समुदाय के लोग बुधवार को ताजिया लेकर कुम्हारटोली पहुंच गये, वहीं स्थानीय लोगों ने इस रास्ते से ताजिया ले जाने का विरोध किया. इसके बाद बकझक होते-होते माहौल तनावपूर्ण हो गया. अखाड़ा को लेकर बिजली विभाग ने पूरे इलाके में ब्लैक आउट की हुई थी. इस बीच कुम्हारटोली में दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी और हो हंगामा शुरू हो गया था. कोई किसी को पहचान नहीं रहा था और अंधेरा होने के कारण रात 11 बजे बिजली आने के बाद मामला धीरे-धीरे शांत हुआ.पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च :
मामला बढ़ता देख डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, सिटी एसपी अजीत कुमार के साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. वहां पहुंचते ही एनाउंसमेंट शुरू किया गया और स्थानीय लोगों को अपने-अपने घर में जाने की हिदायत दी गयी. पुलिस ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और पूरे माहौल को नियंत्रित किया. इसके बाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में इलाके में फ्लैग मार्च किया गया.बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात :
जिला के साथ ही बोकारो से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया. इसके बाद पूरे इलाके में जवानों की तैनाती की गयी, ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. देर रात तक पुलिस फोर्स इलाके में तैनात रही.अमरेश सिंह पहुंचे घटनास्थल :
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अमरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस दौरान दो घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.नाली कटा हुआ था : पांडरपाला मिल्लत गंज के ताजिया कमेटी के मो आजाद ने बताया कि ताजिया अपने निर्धारित रूट से जाना था, लेकिन नाली कटा होने के कारण कुम्हारटोली भारत चौक की तरफ से ले जा रहे थे. साथ में पुलिस प्रशासन था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे रोक दिया और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये
यह रूट नहीं था :
वहीं कुम्हार टोली के लोगों ने बताया कि यह रूट नहीं था. उसके बाद भी इस रूट से ताजिया लाने का कोई मतलब नहीं है. जब उन्हें अपने रूट से जाने के लिए कहा गया तो वे लोग उग्र हो गये और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में कुम्हारटोली के बिरजू वर्मा, अवधेश कुमार शर्मा, पिंटू व अन्य घायल हो गये.बोले डीसी-एसएसपी :
डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है फ्लैग मार्च निकाला गया है लोगों से शांति बनाये की अपील की गयी. एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है.एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था. लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पूरे मामला को शांत करवा दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है