पीएम मोदी के धनबाद दौरे की तिथि अभी तय नहीं

समय पर बता दिया जायेगा. क्या पूर्व मंत्री सरयू राय की भाजपा में वापसी हो रही है, के जवाब में उन्होंने कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में नहीं है. राष्ट्रीय नेतृत्व ही बता सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2024 6:18 AM
an image

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 जनवरी को प्रस्तावित धनबाद कार्यक्रम रद्द हो गया है. जल्द ही नयी तिथि तय होने की संभावना है. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद स्थित सर्किट हाउस में इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रकारों का बताया कि पहले सूचना आयी थी कि पीएम 13 जनवरी को धनबाद आयेंगे. तैयारी को लेकर रविवार को बैठक बुलायी गयी थी. देर रात कार्यक्रम स्थगित हो गया. नयी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. तय होते ही इसकी जानकारी साझा की जायेगी. क्या पीएम यहां रोड शो या आमसभा करने वाले थे, के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि पूरा कार्यक्रम तय नहीं था. समय पर बता दिया जायेगा. क्या पूर्व मंत्री सरयू राय की भाजपा में वापसी हो रही है, के जवाब में उन्होंने कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में नहीं है. राष्ट्रीय नेतृत्व ही बता सकता है.

विहिप ने 62 हजार घरों में बांटा आमंत्रण पत्र

अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है. विहिप के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत अबतक जिले के 42 हजार घरों में जाकर प्रभु श्रीराम की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा चुका है. जिले में कुल दो लाख छह हजार परिवारों को आमंत्रण देने का लक्ष्य है.

Also Read: धनबाद : तोपचांची में उर्दू मध्य विद्यालय का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्राएं घायल

Exit mobile version