Dhanbad news : घर से बहू लापता, मायके वालों की धमकी के बाद ससुर गायब
Dhanbad news : घर से बहू लापता, मायके वालों की धमकी के बाद ससुर गायब
Dhanbad news : मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह पहले बहू फिर चार दिनों के बाद ससुर के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. बहू अपराजिता कुमारी (38) 15 दिसंबर को अपने घर से डेढ़ साल का बच्चा छोड़ घर से भाग गयी. इसकी सूचना उसके ससुराल वालों ने जब उसके बेगूसराय स्थित मायके वालों को दी तो, वहां से काफी डांट फटकार की गयी, उसके चार दिनों के बाद 19 दिसबंर से 59 वर्षीय कोलकर्मी काशीनाथ झा भी घर से लापता हो गये. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला है. इधर, लापता महिला के पति नीरज कुमार झा ने मधुबन थाना में लापता होने का सनहा दर्ज कराया है, जबकि महिला की मां बेगूसराय जिले के शोखारा उच्च टोला की गिरीश देवी ने अपनी इकलौती पुत्री को दहेज के लिए हत्या कर शव को छिपाने संबंधी शिकायत थाना में मंगलवार को दी. शिकायत में अपराजिता के पति नीरज कुमार झा, ससुर काशीनाथ झा, सास शोभा देवी, ननद विनीता देवी, संगीता देवी व भगिनी सृष्टि कुमारी पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने, हत्या की आशंका से संबंधित कांड अंकित किया है.
बहू के मायके वालों की धमकी के डर से पति ने घर छोड़ दिया : शोभा देवी
दूसरी तरह कोलकर्मी की पत्नी शोभा देवी ने अपने पति काशीनाथ झा के लापता होने का सनहा दर्ज कराया है. पत्र में लापता बहू अपराजिता के मामा अवधेश मिश्रा, चचेरा भाई प्रभात मिश्रा व विनायक मिश्रा पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने बहू के लापता होने की जब सूचना दी थी, तो मोबाइल से बर्बाद कर देने की धमकी दी. उससे मेरे पति मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया. उसके बाद वह घर से लापता है. पति के नीरज के अनुसार शादी 13 मई 2022 को हुई थी. शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. मायके जाने की वह बराबर जिद करती थी. 14 दिसंबर की रात भी उसी बात को लेकर अकेले आंगन में सोयी थी. 15 को किसी से बातचीत नहीं की. उसी दिन बच्चे को छोड़ कहीं चली गयी.मधुबन पुलिस जांच में जुटी
मधुबन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस दोनों पक्ष के मोबाइलों का कॉल डिटेल निकाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में मधुबन पुलिस ने बताया कि अपराजिता कुमारी के संबंध में जो आरोप उसके मायके वालों ने लगाया है, उस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है