बीमार मां को अस्पताल ले जा रही बेटी करंट की चपेट में आयी, मौत
करंट से बेटी की मौत, मां को ले जा रही थी अस्पताल
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला पुल के निकट रहने वाले मो इलियास की 15 वर्षीया पुत्री सना आफरीन करंट की चपेट में आने से शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दे कर मृतका की मिट्टी मंजिल कर दी. वह सेंट जेवियर स्कूल शालीमार की 10वीं छात्रा थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात में मोहल्ले के ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के बाद डिगवाडीह विद्युत सब-स्टेशन को सूचना देकर बिजली कटवा दी गयी थी. उसके बाद ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की गयी. शनिवार की सुबह बिजली बहाल की गयी, तो तार टूट कर एक दुकान के लोहे के चादर पर गिर गया. वहां सना आफरीन अपनी बीमार मां को लेकर अस्पताल जा रही थी, तभी उसने पोल को पकड़ा और बिजली की चपेट में आ गयी. घटना से दुखी सना की बीमार मां का रो-रो कर बुरा हाल था. पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने में जुटी हुई थी. मृतका सना के पिता इलियास व उसके भाई विदेश में नौकरी करते हैं. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी हैं. घटना के बाद पड़ोसी महिलाओं ने बिजली विभाग को इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है