आर्टस् और कॉमर्स में बेटियों का रहा जलवा, साइंस में बेटों ने मारी बाजी
आर्ट्स के टॉप 10 में केवल लड़कियां, कॉमर्स के टॉप में 13 में 11 बेटियां, साइंस टॉप 10 के 14 में छह लड़कियां
वरीय संवाददाता, धनबाद,
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. धनबाद में तीनों संकायों के रिजल्ट में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स और कॉमर्स में बेटियों का दबदबा रहा है, तो साइंस में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा है. आर्ट्स के जिला टॉप 10 में शामिल सभी 17 विद्यार्थी बेटियां हैं. वहीं स्कूल स्तर लड़कियां का प्रदर्शन बेहतर रहा है. अधिकतर स्कूलों की टॉपर लड़कियां ही हैं. कॉमर्स के जिला टॉप 10 में शामिल 13 विद्यार्थियों में 11 लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. जबकि साइंस में जिला टॉप टेन में शामिल 14 विद्यार्थियों में आठ लड़के और छह लड़कियां शामिल हैं. स्कूल स्तर पर साइंस में लड़कियां का प्रदर्शन लड़कों से कमतर नहीं है.अनुपात में लड़कियां बेहतर :
तीनों संकयों के अनुपातिक रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. धनबाद में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 9381 लड़कियां सम्मिलित हुई थीं. इनमें से 40.37 प्रतिशत लड़कियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. जबकि आर्ट्स की परीक्षा शामिल हुए 6572 लड़कों में केवल 25.22 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं इंटर साइंस की परीक्षा में सम्मिलित 2513 छात्राओं में से 53.91 प्रतिशत लड़कियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. जबकि साइंस की परीक्षा में शामिल 4202 लड़कों में 47.38 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं इंटर कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुए 1609 लड़कियों में 65 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. वहीं इंटर कॉमर्स की परीक्षा देने वाले 1692 लड़कों में से 44.62 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.कॉमर्स को छोड़ आर्ट्स और साइंस में जिला का प्रदर्शन गिरा :
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को जारी इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के परीक्षा में धनबाद का प्रदर्शन कॉमर्स को छोड़ अन्य दोनों संकायों में गिर गया है. कॉमर्स में इंटर की परीक्षा देने वाले 91 प्रतिशत विद्यार्थी इस वर्ष सफल रहे हैं. जबकि वर्ष 2023 में इस संकाय में 85.59 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे. इस प्रदर्शन के साथ धनबाद राज्य में 11वें स्थान पर है. इंटर साइंस की परीक्षा में धनबाद का प्रदर्शन पिछले वर्ष के मुकाबले खराब रहा है. पिछले वर्ष धनबाद में 85.57 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे. जबकि इस वर्ष केवल 72.19 प्रतिशत ही सफल रहे हैं. इस प्रदर्शन के साथ धनबाद राज्य में 10वें स्थान पर है. वहीं आर्ट्स में भी धनबाद का प्रदर्शन पिछले वर्ष के मुकाबले खराब हुआ है. पिछले वर्ष इंंटर आर्ट्स की 96.99 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. जबकि इस वर्ष इस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 93.99 प्रतिशत है. इस संकाय में धनबाद राज्य भर में 14वें स्थान पर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है