बाघमारा की बेटी का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला, दहेज का केस
बाघमारा थाना क्षेत्र के बक्सपुरा गांव निवासी अनंत लाल पांडेय की बेटी काजल देवी (21) का शव उसके (मृतका) के ससुराल बोकारो जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के केहरडीह गांव में गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला
बरमसिया ओपी क्षेत्र के केहरडीह गांव की घटना, पुलिस कर रही है जांच, मृतका की मां ने बेटी के ससुराल पर हत्या कर शव टांगने का लगाया आरोप,
प्रतिनिधि, चंदनकियारी-बाघमारा.
बाघमारा थाना क्षेत्र के बक्सपुरा गांव निवासी अनंत लाल पांडेय की बेटी काजल देवी (21) का शव उसके (मृतका) के ससुराल बोकारो जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के केहरडीह गांव में गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका की मां बाघमारा के बकसपुरा गांव निवासी अलका देवी ने अपने दामाद जगदीश पांडे व उनके परिजनों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर रही है. मृतका की शादी की छठी सालगिरह भी गुरुवार को ही थी. प्राथमिकी में अलका देवी ने कहा कि छह साल पूर्व 26 अप्रैल 2018 को अपनी बेटी काजल की शादी बरमसिया ओपी क्षेत्र के केहरडीह निवासी कृष्ण देव पांडेय के पुत्र जगदीश पांडेय से की थी. शादी में नकद तीन लाख 51 हजार रुपये दहेज व एक ग्लैमर बाइक दी ती. शादी के कुछ समय बाद से काजल को उसके पति, सास, ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोपी और दो लाख रुपये व एक बुलेट देने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर कई बार बेटी से मारपीट की गयी थी. इसको लेकर कई बार सामाजिक बैठक भी हुई थी. मांग पूरी नहीं करने पर बेटी की हत्या कर शव को साड़ी से सहारे फंदे से लटका दिया. उन्होंने समधी कृष्ण देव पांडेय, समधन महेशरी देवी, दामाद जगदीश पांडेय, दो देवर रंजीत पांडेय व अशोक पांडेय पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है