इंटर स्कूल क्विज में डीएवी कोयला नगर रहा अव्वल

धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच ने आयोजित की प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:55 AM

धनबाद.

धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच में शनिवार को इंटर स्कूल क्विज‘माइंड मार्टिंस’ का आयोजन किया गया. इसमें 23 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दो भागों में विभाजित क्विज के पहले प्रीलिम्स में 11 स्कूल के छात्रों ने भाग लिया तथा दूसरे में 12 स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया. प्रत्येक प्रीलिम्स में चार राउंड हुए, जिसमें से कुल 14 स्कूल की टीम आगे फाइनल तक पहुंची. इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर की टीम प्रथम, बर्ड्स गार्डन स्कूल, राजगंज की टीम द्वितीय और किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया की टीम तृतीय स्थान पर रही. तीनों विजेता टीमों और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया. स्कूल के अध्यक्ष प्रभाष डोकानिया, सचिव आलोक चौधरी और कोषाध्यक्ष संजय लोधा ने विजेताओं को सम्मानित किया. प्राचार्या पूर्णिमा सिल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

23 स्कूलों की टीमों ने लिया हिस्सा :

इस प्रतियोगिता में डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, विवेकानंद विद्यालय, धनबाद पब्लिक स्कूल(केजी आश्रम), सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, सिटी स्कूल, डीएवी कुसुंडा, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, महर्षि मेंही विद्यापीठ, मोंटफोर्ट एकेडेमी, बालिका विद्या मंदिर, इंपीरियल स्कूल ऑफ़ लर्निंग, अपर्णा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच, डीएवी सीएफआरआइ, टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version