21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स - 2024 की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग तथा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स – 2024 की राज्य स्तरीय बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग तथा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में डीएवी के 10 प्रक्षेत्रों के 55 स्कूलों के 1150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को शुभकामनाएं दी.

कई खेलों का हुआ आयोजन :

आयोजन के दौरान बैडमिंटन बालिका वर्ग अंडर-14 में डीएवी कोयला नगर ने गुमला को हराकर एवं अंडर-17 वर्ग में चाईबासा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. अंडर-19 वर्ग में डीएवी बरियातु रांची डीएवी इस्पात बोकारो को हराकर विजेता बनी. इनलाइन अंडर-19 रोलर स्केटिंग बालक वर्ग 300 एवं 500 मीटर में नितिन कौशिक कोयला नगर ने स्वर्ण पदक जीता. 1000 मीटर बालक वर्ग अंडर-17 में अनिकेत प्रताप सिंह अलकुसा तथा अंडर-19 वर्ग में अंजन कुमार सिंह हजारीबाग ने स्वर्ण पदक जीता.

बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर-14 के फाइनल में रजरप्पा ने गांधी नगर को, अंडर-17 वर्ग में रजरप्पा ने बरही को, अंडर-19 में हजारीबाग ने एनआइटी आदित्यपुर को हराकर खिताबी मुकाबला जीता. बालक वर्ग अंडर-14 के फाइनल में हजारीबाग ने डालटनगंज को, बरियातु ने बोकारो को हराया. इनलाइन 500 मीटर रोलर स्केटिंग अंडर -14 बालिका वर्ग में डीएवी कोयला नगर की रिया राजेश, 300 मीटर वर्ग में समृद्धि कोडरमा, 1000 वर्ग में अविषा गुप्ता हजारीबाग को स्वर्ण पदक, इनलाइन 300 मीटर रोलर स्केटिंग बालक वर्ग में अगमय रंजन डाल्टनगंज, 500 मीटर वर्ग में आयुष कुमार गुप्ता हजारीबाग, 1000 मीटर वर्ग में अंडर -14 में अगमय रंजन डाल्टनगंज, अंडर-17 अनिकेत प्रताप सिंह अलकुसा, शिवम कुमार डाल्टनगंज को स्वर्ण पदक मिला. अंडर-17 अनिकेत प्रताप सिंह अलकुसा, 500 मीटर वर्ग में शिवम कुमार डालटेनगंज पदक मिला. क्वाड रॉलर स्कटिंग बालिका वर्ग अंडर-14 के 300 वर्ग में निशा रानी हजारीबाग, 500 मीटर में गुंजन कुमारी हजारीबाग, 1000 मीटर में प्रीति कुमारी गढ़वा को स्वर्ण पदक मिला. अंडर-17 बालिका 300 वर्ग में सुहानी कुमारी गढ़वा स्वर्ण पदक मिला. क्वाड अंडर-14 बालक वर्ग 300 मीटर में आदित्या कुमार सिंह को स्वर्ण, 500 मीटर वर्ग में ईशान प्रसाद हजारीबाग स्वर्ण, 1000 मीटर वर्ग में आदित्य कु सिंह को स्वर्ण, अंडर-17 बालक वर्ग 300 मीटर में आर्यन कुमार सिंह को स्वर्ण, 500 मीटर वर्ग में करण कुमार उरीमारी को स्वर्ण, वहीं 1000 मीटर में आर्यन कुमार सिंह उरीमारी को भी स्वर्ण पदक मिला.

मौके पर डीएवी प्राचार्या झूमा महता कुसुंडा, आरके सिन्हा अलकुसा तथा एसके मोहंती आदि मौजूद थे. यह जानकारी विद्यालय के प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें