Dhanbad News: थम नहीं रहा है डीएवी प्लस टू उवि का विवाद, सचिव ने प्रधान के आरोपों को किया खारिज

Dhanbad News:डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय कतरासगढ़ का विवाद थम नहीं रहा है. गुरुवार को सचिव मनोज खेमका ने प्रधान के आरोपों को खारिज कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:22 AM
an image

Dhanbad News:डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय कतरासगढ़ का विवाद थम नहीं रहा है. गुरुवार को प्रबंधकारिणी समिति द्वारा हेड मास्टर पर कई आरोप लगाये जाने के बाद सचिव मनोज खेमका ने शुक्रवार को विद्यालय में प्रेसवार्ता कर पलटवार किया है. श्री खेमका ने कहा कि डीएवी प्लस टू उवि कतरासगढ़, आर्य समाज कतरासगढ़ से संचालित है, लेकिन अधिकांश समय सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा आर्य प्रतिनिधि सभा, झारखंड से संबद्ध रहा है. वर्तमान प्रधान डॉ मृणाल ने झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा, रांची से मिलकर विद्यालय में अराजकता फैलाने की कोशिश की है, जो सरासर गलत है. अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के एकाउंट फ्रीज करना दर्जनों शिक्षक व कर्मचारियों तथा हजारों छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ है, जो नहीं होने दिया जायेगा.

संस्थान में किसी तरह का वित्तीय अनियमितता नहीं

कहा कि संस्थान में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं है. पिछले छह वर्षों में विद्यालय में भवन का विकास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला तथा खेलकूद सामग्री के साथ-साथ शिक्षक कर्मचारियों के वेतन में भी पर्याप्त वृद्धि की गयी है. कहा कि विद्यालय के विकास में कई समाजसेवियों के अलावा खेमका परिवार के गुलाब चंद खेमका, रामवतार खेमका का बड़ा योगदान है. विद्यालय की राशि को हड़पने की साजिश की जा रही है. प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय ने कहा कि मेरे साथ विद्यालय प्रधान का कोई विवाद नहीं है. मौके पर हरि प्रसाद अग्रवाल, प्रकाश राम गुप्ता, किशोरी प्रसाद गुप्ता, बलवीर सिंह, महेश पासवान, मनोज गुप्ता, कंचन चौरसिया, पंकज कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, विनय कृष्ण गुप्ता, कुंदन सिंह, उदय वर्मा, श्यामकिशोर कल्लू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version