कला भवन का रिनोवेशन होगा : बदलेगी व्यवस्था, मल्टी जिम में जल्द लगेंगे उपकरण

कला भवन परिसर में जल जमाव की शिकायत पर डीसी ने कार्यपालक अभियंता को समाधान का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:46 AM

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कलाभवन स्थित इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम, ओपन थिएटर, कार्यालय कक्ष समेत पूरे परिसर काे देखा. उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पूरे कला भवन के रिनोवेशन के लिए एस्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही कला भवन परिसर में जल जमाव की शिकायत को लेकर भी कार्यपालक अभियंता को समाधान के निर्देश दिये. मल्टी जिम के लिए आये उपकरण को जल्द लगवाने को कहा. उपायुक्त ने कला भवन को कार्यक्रम के लिए बुकिंग की जानकारी, आय-व्यय, ऑडिट साफ-सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने सोमवार को पुराने समाहरणालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोषागार कार्यालय स्थित वज्रगृह व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, डबल लॉक, रखे गये दस्तावेज समेत वस्तुओं के रख-रखाव की जांच की. इस दौरान उपायुक्त ने आखिरी निरीक्षण के दिशा निर्देश के अनुपालन की रिपोर्ट, ऑडिट की रिपोर्ट, आगत निर्गत पत्रों की पंजी, डिपॉजिट रजिस्टर, स्पेसिमेन सिगनेचर पंजी, अलॉटमेंट पंजी, बिल्डिंग रेनोवेशन, सुरक्षा व्यवस्था, डबल लॉक, सर्विस बुक, स्टाफ की संख्या, सभी स्टाफ की पंजी जांच, स्ट्रांग रूम के पंजी संधारण की जांच, फर्स्ट पेंशन पंजी की जांच, स्टॉक पंजी, स्टांप पंजी, वज्रगृह, सुरक्षा गार्ड, स्ट्रांग रूम, सहित अन्य कीमती सामानों व कागजातों का अवलोकन किया तथा उनकी पंजियों का मिलान कर जरूरी निर्देश दिये. मौके पर निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार समेत कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version