21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– झरिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन की चुनौती : डीसी

उपायुक्त व एसएसपी ने झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने झरिया के अग्नि प्रभावित मतदान केंद्रों का निरीक्षण.

घनुडीह.

लोकसभा चुनाव व मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को झरिया विधान सभा के अग्नि प्रभावित क्षेत्र के घनुडीह, नार्थ कुजामा, लोदना के कई बूथों का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय सेंट्रल कुजामा में के चार, लोदना कोलियरी हाइस्कूल में पांच मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपयुक्त ने कहा कि झरिया में वोटिंग परसेंटेज में भारी गिरावट आयी है. इसको लेकर जिला प्रशासन चिंतित है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अग्नि प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कई बूथों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ उपाय निकाला जायेगा. झरिया में जिला प्रशासन का स्वीप सेल लगातार काम कर रहा है. इस बार दस हजार नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. क्षतिग्रस्त बूथों को लेकर जिला प्रशासन की टीम बीसीसीएल से भी बात करेगा. घनुडीह दोबारी की बूथ संख्या 225 और 226 के मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया. इस क्रम में मतदान केंद्रों में साफ-सफाई, मतदान से एक दिन पहले पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर बीएलओ को दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त के साथ एसएसपी एचपी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, झरिया अंचल अधिकारी रामसुमन प्रसाद, बलियापुर सीओ सुदीप एक्का, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें