Dhanbad News:डॉक्टर्स क्वार्टर पर अवैध कब्जा, डीसी ने खाली कराने का दिया निर्देश

Dhanbad News: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का शुक्रवार की शाम पांच बजे औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 2:05 AM
an image

सदर अस्पताल का निरीक्षण करतीं उपायुक्त माधवी मिश्रा.

Dhanbad News: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल का शुक्रवार की शाम पांच बजे औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त के बिना किसी सूचना के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मच गयी. सर्वप्रथम उपायुक्त अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंची. यहां मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद ओपीडी व अन्य विभागों का मुआयना किया. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक के लिए परिसर में बनाये गये क्वार्टर के बारे में पूछा. उपायुक्त को बताया गया कि डॉक्टरों के क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कब्जाधारियों को नोटिस देकर खाली कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उपायुक्त ने अस्पताल में सिवरेज सिस्टम, बिल्डिंग का रख-रखाव, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू), ऑपरेशन थिएटर, स्टोर रूम, इंटेंसिव क्रिटिकल यूनिट (आइसीयू), अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अलावा सदर अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

फंड का इस्तेमाल नहीं होने पर सीएस व डीपीएम को लगायी फटकार

अस्पताल में दवा समेत अन्य संसाधन का अभाव देख उपायुक्त ने कारण पूछा. उन्हें अस्पताल के लिए उपलब्ध फंड की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि विभिन्न मद से अस्पताल के खाते में बड़ी राशि उपलब्ध है. लेकिन मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में फंड का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. इस पर उपायुक्त ने सीएस व डीपीएम को फटकार लगाते हुए राशि का इस्तेमाल मरीजों के संसाधन पर खर्च करने का निर्देश दिया.

15 दिनों में सफाइ एजेंसी का टेंडर फाइनल करने का निर्देश

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सिर्फ आठ कर्मियों के भरोसे अस्पताल में सफाई का कार्य चल रहा है. इन कर्मियों से लॉड्री का काम भी कराया जाता है. इस पर उपायुक्त ने 15 दिन के अंदर आउटसोर्स के माध्यम से एजेंसी का चयन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

निजी अस्पताल के चिकित्सक से सेवा लेने का दिया प्रस्ताव

उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों की चिकित्सीय व्यवस्था सदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. कहा कि शहर के कई निजी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध हैं. सदर अस्पताल में उन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा लेने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र निजी अस्पतालों के साथ बैठक की जायेगी. अस्पताल में अग्नि सुरक्षा मानदंड का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा. अग्निशमन यंत्र समेत अन्य उपकरणों के उपयोग करने का प्रशिक्षण कर्मियों को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version