18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : मीडियाकर्मी समाहरणालय परिसर में करेंगे वाहनों की पार्किंग, डीसी ऑफिस से कृषि बाजार तक चलेगी रिंग बस

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण, ऑब्जर्वर रूम, डीइओ रूम, मीडिया सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट लगाने का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को कृषि बाजार स्थित काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए बने काउंटिंग हॉल, विधानसभा वार बनाये गये पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस क्रम में काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, आरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने सभी छह विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर के रूम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूम व मीडिया सेंटर में टेलीविजन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का भी निर्देश दिया.

दवाइयों के साथ तीन मेडिकल टीमें रहेंगी तैनात :

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को काउंटिंग सेंटर में सभी आवश्यक दवाइयों के साथ तीन मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति तथा काउंटिंग सेंटर में दो व काउंटिंग सेंटर के बाहर दो एंबुलेंस की तैनाती करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन मीडिया कर्मी अपने वाहनों की पार्किंग समाहरणालय परिसर में करेंगे. समाहरणालय से कृषि बाजार जाने के लिए रिंग बस या रिंग कार की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, धनबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम राजेश कुमार, झरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, टुंडी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेंद्र कुमार बंका, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें