डीसी ने नाली निर्माण में गड़बड़ी का जांच का दिया आदेश

चिरकुंडा में 70 लाख की लागत से बनाया जा रही नाली

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 1:27 AM

फोटो है, 25 निरसा 4 में किया जा रहा नाला निर्माण.

निरसा-चिरकुंडा.

चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में नप की ओर से नाली निर्माण कार्य में गड़बड़ी का उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया है. जांच के लिए उपायुक्त ने दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग धनबाद प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता व बीडीओ निरसा शामिल हैं. नप वार्ड 12 के निवासी प्रवीण यादव व अन्य ने उपायुक्त, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, सचिव नगर विकास व आवास विभाग व ईओ चिरकुंडा से शिकायत की थी. पत्र में आरोप लगाया था कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. आवेदन के आलोक में नगर विकास व आवास विभाग रांची के उपसचिव विष्णुकांत राय के आदेश पर उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 12 में करीब 70 लाख की लागत से 1500 मीटर नाली का निर्माण किया जाना है. ऑनलाइन टेंडर में जामताड़ा के मेसर्स बुम्बा मिश्रा को इस कार्य का ठेका मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version