Dhanbad News : डीसी-एसएसपी ने किया मैथन के इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad News : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से धनबाद जिले में 11 इंटर स्टेट एवं पांच इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 1:26 AM
an image

Dhanbad News : पश्चिम बंगाल से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच के दिये निर्देश

विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से धनबाद जिले में 11 इंटर स्टेट एवं पांच इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने नेशनल हाइवे के मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया.

जांच की वीडियोग्राफी के दिये निर्देश :

इस क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को पश्चिम बंगाल से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ऑनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियां मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान वीडियोग्राफी करने को भी कहा गया. इस दौरान निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version