डीसी, एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम, बाजार समिति का निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को जिला कोषागार में पोस्टल बैलेट के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:46 AM

धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को जिला कोषागार में पोस्टल बैलेट के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट को सुरक्षित रखने समेत अन्य दिशा निर्देश दिये. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संजय कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी थे.

कृषि बाजार समिति में रिसीविंग एवं काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण :

उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने शनिवार को रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर कृषि बाजार का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बाजार समिति में विधानसभा वार ऑब्जर्वर चैंबर, डीइओ चैंबर, आरओ चेंबर, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी. इसमें इवीएम, इटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. काउंटिंग हाल तक काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, कर्मी एवं पदाधिकारी के पहुंचने के अलग-अलग मार्ग चिह्नित कर बैरिकेडिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एलआरडीसी दिलीप महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version