डीसी-एसएसपी ने की धनबाद जेल में छापामारी
नहीं मिला आपत्तिजनक सामान
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 1:39 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद.
डीसी माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एचपी जनार्दनन के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी की गयी. इसमें पदाधिकारियों के अलावा महिला व पुरुष आरक्षियों ने अलग-अलग टीम बनाकर सभी वार्ड, सेल तथा जेल अस्पताल आदि की जांच की. हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
व्यवस्था की ली जानकारी :
छापामारी के दौरान डीसी एवं एसएसपी ने मंडल कारा की व्यवस्था का जायजा लिया. जेल में लगे सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर तथा कैदियों से मुलाकाती की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि यह छापेमारी आगामी लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करने एवं रूटीन जांच के संदर्भ में की गयी.
दो घंटे तक चला अभियान :
डीसी व एसएसपी पूरी टीम के साथ शाम साढ़े छह बजे के आसपास जेल में छापामारी के लिए प्रवेश किया. इसके बाद टीम लगभग दो घंटे बाद साढ़े आठ बजे छापेमारी कर बाहर निकली. टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम उदय रजक, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे.