24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीए ने सुपर डिवीजन टूर्नामेंट का बदला फार्मेट

अगले सत्र से धनबाद क्रिकेट संघ के सुपर डिवीजन टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदल जाएगा. सुपर डिवीजन की 24 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

अगले सत्र से धनबाद क्रिकेट संघ के सुपर डिवीजन टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदल जाएगा. सुपर डिवीजन की 24 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. एलीट ग्रुप में छह टीमें रहेंगी. शेष 18 टीमें प्लेट ग्रुप में रहेंगी. टूर्नामेंट के फार्मेट में सुधार के लिए बनी कमेटी ने इस संबंध में अपने सुझाव दिये थे, इस पर प्रबंध समिति ने अपनी स्वीकृति दे दी है. संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि इससे टूर्नामेंट के मैच और प्रतिस्पर्धात्मक होंगे. गुरुवार को डीसीए कार्यालय में संघ की प्रबंध समिति की हुई बैठक में इन बदलाव पर मुहर लग गई.

शीर्ष दो-दो टीमें एलीट ग्रुप में होंगी :

अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मौजूदा सत्र में तीन ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें एलीट ग्रुप में रहेंगी. यह टीमें डीएसए रेलवे, टाटा क्रिकेट अकादमी, जियलगोरा क्रिकेट अकादमी, नेताजी स्पोर्टिंग, स्टार क्लब और आइसीसीएसए हैं. एलीट ग्रुप के मैच रिटर्न लीग के आधार पर खेले जाएंगे. इसका अर्थ हुआ कि सभी टीमें अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों के विरुद्ध दो-दो मैच खेलेंगे. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें विजेता व उपविजेता होंगी. वहीं प्लेट ग्रुप की 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटकर लीग मैच खेले जाएंगे. सभी ग्रुप की शीर्ष टीमें सुपर लीग खेलेंगी. इसकी विजेता व उपविजेता टीम आने वाले सत्र में एलीट ग्रुप में जाएगी. सबसे नीचे रहने वाली दो टीमें ए डिवीजन में चली जाएंगी. सुपर डिवीजन के मैच सिर्फ एसजी क्लब गेंद से ही खेले जायेंगे. बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिंह डांग, उत्तम विश्वास, ललित जगनानी, सुनील कुमार, बीएच खान, धर्मेंद्र कुमार, डाॅ राजशेखर सिंह, मनीष वर्धन, राजन सिन्हा, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, एसए रहमान, संजीव राण्धा, सुधीर पांडेय आदि थे.

Also Read: छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल : एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें