डीसीसीसी प्रीमियर लीग : गुलमोहर व जेजे नामधारी ट्रस्ट फाइनल में

गुलमोहर व जेजे नामधारी ट्रस्ट फाइनल में

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:55 PM

फोटो

धनबाद.

सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में चल रहे डीसीसीसी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को गुलमोहर एकादश एवं जेजे नामधारी ट्रस्ट के बीच खेला जाएगा. गुरुवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में जेजे नामधारी ट्रस्ट ने आदित्य आरव को एवं गुलमोहर एकादश ने शिव प्लाजा को हराया.

तीन विकेट से जीता गुलमोहर

एकादश :

शिव प्लाजा एवं गुलमोहर एकादश के बीच खेले गए मैच में गुलमोहर एकादश ने सी प्लाजा को तीन विकेट से हराया. पहले खेलते हुए शिव प्लाजा ने 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाये. ओम ने 20, आर्यन ने 56 एवं आरान में 42 रन बनाए. गुलमोहर की ओर से वीर ने तीन व ऋषभ ने दो विकेट लिए. जवाब में गुलमोहर एकादश की टीम ने सात विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. शिवम ने 26, अक्षित ने 32 एवं नीलकंठ ने 17 रन बनाए. शिव प्लाजा की ओर से आशीष एवं आरान ने दो- दो विकेट लिए. इस मैच में 56 रन बनाने वाले आर्यन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया.

144 रन से जीता जेजे नामधारी ट्रस्ट :

दूसरे मैच में जेजे नामधारी ट्रस्ट ने आदित्य आरव को 144 रन से हराया. मैच में जेजे नामधारी ट्रस्ट ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 215 रन बनाए. अंश ने नाबाद 124 एवं अद्विक ने 54 रन बनाये. जवाब में आदित्य आरव की टीम मात्र 71 रन ही बना सकी. विजेता टीम के समर प्रताप सिंह ने घातक गेंदबाजी कर पांच विकेट लिये. मैच में अंश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. उसे मुख्य अतिथि झुमा महता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुपम महता, महादेव सिंह, मिथिलेश सिंह, अमित कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version